बिजनौर: रंगदारी मांग रहे थे विधायक और उनके बेटे, मामला दर्ज, साथ गए दो गिरफ्तार

बिजनौर: रंगदारी मांग रहे थे विधायक और उनके बेटे, मामला दर्ज, साथ गए दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बीजेपी विधायक अशोक कुमार राणा और उनके बेटे प्रियंकर राणा के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आरोप है कि विधायक और उनके बेटे समेत 20 लोगों ने जीएसआर कंपनी के प्लांट पर आगजनी और फायरिंग करवाई है. फिलहाल पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को इनके पास से दो रिवाल्वर, भारी संख्या में कारतूस, तीन केन पेट्रोल, केरोसिन और एक स्कॉर्पियो गाडी भी बरामद की है.

घटना शिवाला कला थाने की है. यहां जीएसआर इंफ्रास्ट्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जीएम रविंद्र पुंडीर ने धामपुर बीजेपी विधायक और बेटे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी कंपनी के हाटमिक्स प्लांट पर विधायक और उनके बीस लोगों ने फायरिंग करते हुए मशीनरी, डम्पर और ट्रकों में आग लगा दी. इस दौरान मौके पर मौजूद चौकीदार महिपाल सिंह के साथ भी मारपीट की गई है.

बना रहे थे दबाव

जीएम ने कहा कि विधायक और उनके लोग पहले भी दो बार प्लांट से मशीनरी को जबरदस्ती छीनकर ले जा चुके हैं. विधायक और उनके लोग तीन महीनों से रुपयों की मांग कर दबाव बना रहे थे. इसके बाद वह नूरपुर, शिवाला कला थाने के साथ बिजनौर के प्रशासनिक अधिकारियो से भी शिकायत कर चुके थे. 30 अप्रैल की रात करीब 2 बजे अशोक कुमार राणा ,प्रियंकर राणा समेत करीब बीस लोगो ने हाटमिक्स प्लांट पर मशीनो में तोड़फोड़ की और फिर आग लगा दी.

पुलिस जुटी जांच में

इसके अलावा वहां खड़ी कई मोटरसाइकिल में भी आग लगा दी. यह देखते हुए जब चौकीदार ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो उन्होंने चौकीदार के पेट में गोली मार दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कई वाहन जल चुके थे. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने अशोक कुमार राणा और उनके बेटे प्रियंकर राणा समेत 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आगजनी और फायरिंग में शामिल संदीप और नरदेव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन दोनों से हथियार ,कारतूस , तीन केनो मे भरा पेट्रोल, केरोसिन और स्कॉर्पियो गाडी बरामद की है. इस मामले में बिजनौर के एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि प्लांट में आगजनी और फायरिंग हुई है. वहीं, गोली लगने से घायल चौकीदार फिलहाल ठीक है. पुलिस की टीम आगे की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Required fields are marked *